द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा और वैशाली पर विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने जदयू प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय के लिए प्रचार करने सारण के परसा पहुंचे. परसा विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. तभी अचानक नीतीश कुमार भड़क गए. दरअसल, सभा के दौरान भीड़ में कुछ लोग हल्ला करने लगे. जिसके बाद नीतीश कुमार उनपर भड़क उठे.
सीएम ने अपने अंजाद में कहा कि क्या बोल रहे हो जी. जो बोलना है हाथ उठा कर बोले. उन्होंने कहा कि भीड़ में खड़े होकर अनाप-शनाप क्यों बोल रहे हो. यहां पर हल्ला नहीं करो. तुमको अगर वोट नहीं देना है मत दो. इसके बाद नीतीश कुमार ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि बताइए जरा कि ये जो हल्ला कर रहा है वो सही है क्या?

नीतीश कुमार ने आक्रोशित होकर कहा कि जिसके लिए यहां आए हो, तुम उसका भी वोट बर्बाद करोगे. उन्होंने कहा कि वो हमारे ही साथ था, बाद में छोड़कर भाग गया. सीएम ने कहा कि तुम चंद्रिका राय जी के लिए अनाप-शनाप बोल रहे हो. उन्होंने कहा कि पहले ये सोच लो कि तुम किसके बारे में बोल रहे हो. जब चंद्रिका राय पहली बार विधायक बनने के बाद विधानसभा पहुंचे. तब हम वहां मौजूद थे. मैंने उनका पहला भाषण भी सुना. विपक्ष में होने के कारण हमने उनको बधाई दी. मैंने कहा कि आपने अच्छा मुद्दा उठाया है.
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि आज जो चंद्रिका राय जी के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, वो कहीं से सही नहीं है. इतनी पढ़ी लिखी महिला के साथ इस प्रकार की हरकतें करना कितना गतल लगता है. सीएम ने कहा कि शादी में तो हम भी गए थे. लेकिन उसके बाद जो दृश्य आया, उसे देखकर कितना दुख पहुंचा है. नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं के साथ पाप करना कितना गलत है, इसका अंदाजा अभी नहीं लगेगा. लेकिन आने वाले समय में मालूम चलेगा कि ये कितना खतरनाक साबित होगा.

बिहार के मुखिया ने कहा कि जिन्हें 15 साल काम करने का मौका मिला क्या उनके पास स्वर्गीय दारोगा राय का आशीर्वाद नहीं था? सीएम ने सभा में हल्ला मचाने वाले शख्स को डांटते हुए कहा कि एक बात जान लीजिए. कभी समाज में इधर उधर की बातें नहीं करनी चाहिए. समाज में केवल सच्चाई पर ही बातें करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिसके लिए ये काम करने आए हो, तुम्हारा किया ये काम उनपर ही भारी पड़ेगा. सीएम ने कहा कि जिनको काम करने का मौका मिला, उन्होंने तो कुछ किया नहीं.