भागलपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जनसभाओं का दौर तेज हो गया है. 28 को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बिहार चुनाव में पहली बार एनडीए की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भागलपुर के कहलगांव में रैली को संबोधित किया. आज चिराग पासवान अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगें तो वहीं कांग्रेस आपना घोषणा पत्र भी जारी करेगी. रैली में निगाहें सीएम योगी, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार और तेजस्वी पर रहेंगी.
नागरिकता कानून हमारा संकल्प था
राजनाथ सिंह ने कहा कि नागरिकता कानून बनाना हमारा संकल्प था. इस संकल्प को हमने पूरा किया है. उन्होंने इसका कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि भारत का विभाजन नहीं होना चाहिए था. उस समय लग रहा था कि जैसे भारत माता के टुकड़े किए जा रहे हों. हम लोग नहीं चाहते थे कि भारत का विभाजन हो. विभाजन के बाद वहां (पाकिस्तान) में जो अल्पसंख्यक रह गए लगातार उन पर जुल्म ढाया जा रहा था. हमारी पार्टी ने संकल्प लिया था कि जिस दिन संसद में स्पष्ट बहुमत मिलेगा उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों को भारत लाया जाएगा. उन्हें भारत लाकर नागरिकता देंगे. अपने संकल्प को पूरा करने के लिए ही हमने नागरिकता का कानून पास किया.

मोदी सरकार ने वादा पूरा किया
बिहार के चुनावी समर आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की एंट्री हुई. उन्होंने भागलपुर के कहलगांव में रैली को संबोधित करते हुई मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. कहा कि तीन तलाक, अयोध्या राम मंदिर, और कश्मीर से धारा 370 खत्म करने का वादा हमारी सरकार ने पूरा किया. उन्होंने कहा कि भारत का विभाजन नहीं होना चाहिए था. सीएए की खासियत पर उन्होंने चर्चा की.
