पटना : बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है. मंगलवार को एक साथ 1,837 नए मरीज मिलने की खबर आ रही है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,06,961 हो गई है. राजधानी पटना में 393 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 12,168 हो गई है.
आपको बता दें कि विगत 24 घंटे में कुल 1,41,294 टेस्ट सैंपल की जांच हुई है. अबतक कुल 1,94,889 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 11,060 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 94.17 है. राज्य में अबतक 1011 की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को अररिया 59, अरवल पांच, औरंगाबाद 28, बांका 25, बेगूसराय 38, भागलपुर 37, भोजपुर 53, बक्सर पांच, दरभंगा 41, पूर्वी चंपारण 44, गया 64, गोपालगंज 37, जमुई 33, जहानाबाद 31, कैमूर तीन, कटिहार 52, खगड़िया 14, किशनगंज 28, लखीसराय 36, मधेपुरा 52, मधुबनी 57, मुंगेर 45, मुजफ्फरपुर 55, नालंदा 98, नवादा 28, पटना 393, पूर्णिया 35, रोहतास 28, सहरसा 66, समस्तीपुर 20, सारण 35, शेखपुरा 46, शिवहर तीन, सीतामढ़ी 114, सीवान 31, सुपौल 24, वैशाली 22 और पश्चिम चंपारण से 51 मरीज मिले हैं.