द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर लोजपा ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. लोजपा ने कुल 41 कैंडिडेट को मैदान में उतारा है.
वाल्मीकि नगर- महेन्द्र कुमार भारती, नरकटियागंज- नौशाद आलम, सुगौली- विजय प्रसाद गुप्ता, नरकटिया- सोनू कुमार, बाजपट्टी- मो. इन्तखाब आलम, हरलाखी- विकास मुकाम मिश्र, बाबूबरही- अमर नाथ प्रसाद, लौकहा- प्रमोद कुमार प्रियदर्शी, निर्मली- गौतम कुमार, पिपरा-, शकुंतला प्रसाद, सुपौल- प्रभास चंद्र मंडल, त्रिवेणीगंज- रेणुलता भारती, रानीगंज- परमानंद ऋषिदेव का नाम है.

इसके अलावा अररिया- चंद्र शेखर सिंह बघन, ठाकुरगंज- मो. कलीमुद्दीन, कोचाधामन- हबीबुर्रहमान, अमौर- मनोज कुमार निषाद, कसबा- प्रदीप कुमार दास, रूपौली- शंकर सिंह, धमदाहा- योगेन्द्र कुमार, कदवा- चंद्रभूषण ठाकुर, बलरामपुर- संगीता देवी, मनिहारी- अनिल कुमार उरांव, बरारी- विभाष चंद्र चौधरी, आलमनगर- सुनीला देवी का नाम शामिल है.

वहीं बिहारीगंज- विजय किमार सिंह, सिंघेश्वर- अमित, कुमार भारती, मधेपुरा- साकार सुदेश यादव, सोनबरसा- सरिता देवी, सिमरी बख्तियारपुर- संजय कुमार सिंह, महिषी- अबदुररज्जाक, बहादुरपुर- देवेंद्र कुमार झा, गायघाट- कोमल सिंह, बोचहां- अमर आजाद, सकरा- संजय पासवान, महुआ- संजय सिंह, कल्याणपुर- मोना प्रसाद सुन्देश्वर यादव, वारिसनगर- उर्मिला सिन्हा, समस्तीपुर- महेंद्र प्रधान, मोरवा- अभय कुमार सिंह और सरायरंजन- आभास कुमार झा का नाम शामिल है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट