सुजीत श्रीवास्तव
सिवान में कोरोना वाइरस की रिपोर्ट मिलने के बाद गोपालगंज जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठा लिया है..डीएम का आदेश पर गोपालगंज से सिवान की लगने वाली सीमाओं को सील कर दिया गया है..गोपालगंज से सिवान के बड़हरिया, मीरगंज से आगे छाप गांव तथा उचकागांव के बदरजिमि के पास सिवान से लगने वाली सीमाओं को सील कर दिया गया है..ज्ञात हो कि इसके पहले मोतिहारी से लगने वाली गोपालगंज की सीमा को भी सील करने का आदेश दिया जा चुका है..
