रांची : झारखंड में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण दर की 1.84 प्रतिशत रही है. वहीं रांची में यह दर 5.09 प्रतिशत रही. पिछले सप्ताह की तुलना में रांची में यह दर बढ़ी है. हालांकि अक्तूबर के पहले सप्ताह की तुलना में रांची में दर कम हुई है. अक्तूबर के पहले सप्ताह यानी 28 सितंबर से चार अक्तूबर के बीच रांची में 14.05 प्रतिशत संक्रमित मिले थे. वहीं पांच से 11 अक्तूबर के बीच 4.66 प्रतिशत मिले. दूसरे स्थान पर लोहरदगा जिला है. लोहरदगा में दर 2.09 प्रतिशत से बढ़ कर 4.15 प्रतिशत हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, 12 से 18 अक्तूबर के बीच दो लाख सात हजार 509 टेस्ट हुए और 3827 संक्रमित मिले. जो कुल टेस्ट का 1.84 प्रतिशत है. वहीं रांची में 31727 टेस्ट हुए और 5.09 प्रतिशत की दर से 1615 संक्रमित मिले हैं.

झारखंड में जितने केस एक सप्ताह में मिले हैं, उसका 42 प्रतिशत केवल रांची से मिले हैं. हालांकि अन्य सभी जिलों में एक सप्ताह में मिले संक्रमितों का आंकड़ा 500 से कम ही रहा है. जमशेदपुर 386, बोकारो 263, धनबाद 192, रामगढ़ 127, प. सिंहभूम 126, हजारीबाग 113, देवघर 104 व गुमला में 90 संक्रमित मिले हैं. अन्य जिलों में 100 से कम की संख्या में संक्रमित मिले हैं. सबसे कम 17 केस चतरा जिले में मिले हैं.