दिव्यांशु रमन
चकिया थाना क्षेत्र के गांव रामकरण पकडी पेट्रोल पंप के पास चकिया कल्याणपुर पथ पर दिनदहाड़े बाइक छीनने में असफल रहे अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना दोपहर की बताई गई है। घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया तथा स्थिति नाजुक देख श्री कृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया ।प्राथमिक उपचार करने वाले चिकित्सक ने बताया कि युवक कों गोली बांह में लगी जो भेदते हुए पेट में जा फंसी है जो चिंताजनक है ।

घायल की पहचान इसी थाना क्षेत्र के गांव दया छपरा निवासी मुसाफिर राम के का 22 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में बतायी गयी है।घटना बाबत मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक अपने पिता के लिए पानी लेकर अपने खेत मे बाइक से आ रहा था कि उक्त स्थान पर एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधी सवार जो चकिया दिशा से कल्याणपुर की ओर जा रहे थे युवक को घेर लिया और बाइक का चाबी छिनने लगा जिसका युवक द्वारा विरोध किया गया इसी क्रम में शोरगुल सुन लोग को आता देख अपराधी भागने लगा उसी क्रम में युवक को गोली मार अपराधी कल्याणपुर दिशा की ओर भाग खड़े हुए।

वहीं सूचना पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे तथा युवक के साथ आए लोगों से आवश्यक पूछताछ के बाद घटनास्थल की ओर निकल पड़े। मौके से पुलिस ने एक 9mm की गोली का खोखा बरामद किया है।
