द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव जोरों पर है. सभी पार्टियों के बड़े से छोटे नेता दनादन चुनावी रैली कर रहे हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं. लेकिन दोनों की शुरूआत एक ही दिन बिहार में हो रही है. 23 अक्टूबर को पीएम मोदी और राहुल गांधी बिहार में आमने सामने होंगे. पीएम मोदी सासाराम, गया और भागलपुर में रैली करेंगे तो राहुल गांधी हिसुआ और कहलगांव में पहली सभा करेंगे.
23 अक्टूबर को राहुल गांधी दो सभा करेंगे. सबसे पहले से वह नवादा के हिसुआ में पहली सभा करेंगे. उसके बाद भागलपुर के कहलगांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोनों की सभा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का दावा किया गया है. पीएम मोदी भी 23 अक्टूबर से चुनाव प्रचार की शुरूआत बिहार में 23 अक्टूबर से करेंगे. सासाराम में पहली रैली होगी. उसके बाद गया और भागलपुर में रैली करेंगे. 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में तीसरी रैली करेंगे. एक नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में रैली करेंगे. तीन नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में होगी. कुल मिलाकर 12 रैली होगी.
आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी और राहुल गांधी की एक ही दिन कई सभा हुई थी. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर हमला बोला था. बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहला चरण 28 अक्टूबर, दूसरा चरण तीन नवंबर और आखिरी चरण सात नवंबर को होना है. जबकि मतगणना 10 नवंबर को होना है.