बेगूसराय : जिले में कोरोना वायरस के मरीज मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों ने बताया कि बेगूसराय में जिस तरीके से करोना वायरस मरीज बढ़ता जा रहा है कहीं ना कहीं लोगों में काफी डर का माहौल बना हुआ है.

लोगों ने यह भी कहा कि लोग अगर इस महामारी बीमारी से बचना है तो सोशल डिस्टेंस में रहे और अपने अपने घरों में रहे तब जाकर ऐसा महामारी बीमारी से बच सकेंगे. बताते चलें कि पिछले दो दिनों में बेगूसराय में कोरोना वायरस का चार पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट में है. फिलहाल जिला प्रशासन के द्वारा जिस गांव के युवक रहने वाले हैं उस गांव को सील कर दिया गया है.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट