रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में 12 साल की बच्ची के साथ सामुहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने के मामले को गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को उक्त मामले में संज्ञान लेकर सख्त कार्यवाई करते हुए सूचित करने का निदेश दिया है. साथ ही सभी जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस को ऐसे घृणित मामलों की जांच कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का आदेश दिया है.
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि दुमका में बारह साल की बच्ची के साथ सामुहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई. पीड़िता पांचवीं क्लास की छात्रा थी. छात्रा ट्यूशन पढ़ने घर से निकली थी.
गौरी रानी की रिपोर्ट