द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार चुनाव को लेकर राजद आज से चुनावी रैलियों की शुरुआत करने जा रही है. इसको लेकर बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनसभाओं को संबोधित करने निकल चुके हैं. इस दौरान तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ा.
मगध और भागलपुर के भ्रमण पर निकले तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. यह सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगी। वरना काल के वक्त बड़े बड़े वादे युवाओं से बेरोजगारों से सरकार ने किया, लेकिन अब इस सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं.

आपको बता दें कि इस दौरान तेजस्वी ने सरकार में खुद आने के बाद की उपलब्धियों को गिनवाया. उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में आएंगे तो पहली कैबिनेट बैठक में मेरी कलम 10 लाख रोजगार के लिए चलेगी. वृद्धा पेंशन 1000 रुपए किया जाएगा.

तेजस्वी ने आगे कहा कि सुशील कुमार मोदी ने हमपे सवाल खड़े किए कि मेरी संपत्ति की जांच हो और नेता प्रतिपक्ष उसका ब्योरा दें. इसपर तेजस्वी ने कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि देश की ऐसी कौन सी एजेंसी नहीं है जो उनकी जांच कर रही है. यह तो समय तय करेगा कि मैं गलत हूं या सही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है और यही कारण है कि जनता को बरगलाने के लिए उल्टा सीधा बयान मीडिया में रखते हैं.