रांची : रांची के कांके स्थित राडहा में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ‘स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन’ अंतर्गत अंर्तराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर विशेष अभियान का शुभांरभ किया. मौके पर मंत्री ने राहडा पंचायत की आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा किट का वितरण किया. साथ ही मंत्री ने हाथ धुलाई की पूरी प्रक्रिया को लोगों को समझाया. वहीं मंत्री ने स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक किया.
गौरी रानी की रिपोर्ट