जमुई : कोरोना काल में होने जारे बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान से पहले चुनावी प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रैली के लिए फिर से बिहार आ रहे हैं. वहीं सीएम नीतीश की भी कई रैलियां आयोजित हैं. कांग्रेस के किसी बड़े नेता की रैली तो नहीं दिल्ली से रणनीतिकारों की टीम आज पटना आ रही है.
कोरोना से डरने की नहीं, सचेत रहने की जरूरत
चकाई रैली में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि समाज में प्रेम, भाईचारा और सद्भावना का माहौल हर कीमत पर बनाए रखना, हमारा उद्देशय है.अब तक 7 निश्चय के अंतर्गत जितने भी काम हुए हैं, उनका अनुरक्षण करेंगे. कृषि के विकास के बाद अब इनमें रोज़गार के अवसर बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना से दुनियाभर में मृत्यु हो रही है लेकिन भारत में कम है. मृत्यु की दर देश में 1.5 है और बिहार में 0.5 है. बोले- सभी से आग्रह है सावधान रहिएगा. डरने की आवश्यकता नहीं है, सचेत रहने की जरूरत हैं.

सीएम नीतीश ने रैली मे कसा तंज
सीएम नीतीश ने कहा कि हमारे बिहार के बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता था. हमने बिहार में ही इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज के लिए संस्थान बनवाए.कुछ लोगों को कोई समझ नहीं है. कुछ भी अनुभव नहीं है. अपने प्रचार के लिए कुछ भी बोलते रहते हैं मेरे बारे में. यदि उनको ऐसा बोलने से प्रचार मिलता है तो कीजिए मेरा काम तो सेवा करने है और सेवा ही मेरा धर्म है. मौका मिलेगा तो और करते रहेंगे.
बिहार अब अपराध के मामले में 23वें नंबर
सीएम नीतीश ने कहा कि याद कीजिए महिलाएं कहीं मुखिया और जनप्रतिनिधि होती थीं? लेकिन हमने आरक्षण दिया और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की. संवैधानिक व्यवस्था थी, फिर भी लोग कमजोर वर्गों को आरक्षण नहीं दे पाए, हमने आते ही हर वर्ग को आरक्षण के द्वारा मुख्य धारा से जोड़ा. शुरूआत से ही क्राइम, करप्शन, साम्प्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर चले.
बिहार इतनी बड़ी आबादी वाला राज्य देश में अब अपराध के मामले में 23वें नंबर पर पहुंच गया ह. समाज में जो भी हाशिए पर थे उन सभी के कल्याण के लिए काम किया. पहले कोई शाम होने के बाद घर से नहीं निकल पाता था डर से। कितने नरसंहार होते थे। हमें मौका मिला तो हमने कानून का राज स्थापित किया
पति-पत्नी के 15 साल में कितना विकास हुआ?
सीएम नीतीश ने कहा कि हमे जबसे मौका मिला, तबसे हमने सिर्फ काम और जनता की सेवा की है, न्याय के साथ सबका विकास करना हमारा मुख्य ध्येय था और हम लोगों ने वही किया है. मैं कोई चर्चा करने नहीं आया हूं बल्कि आपसे अनुरोध करने आया हूं कि एनडीए के प्रत्याशी को विजय बनाए. बिहार के विकास को जनता ने देखा है और जानती है कि पति पत्नी के 15 साल में कितना विकास हुआ?
इस बार सरकार बनी तो महिलाओं के उत्थान के लिए होगा ज्यादा काम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जमुई जिले के चकाई विधानसभा में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जो काम हुआ है वो दिख रहा है. महिलाओं को कई क्षत्रेों में आरक्षण दिया. आज बिहार पुलिस में अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक महिलाएं हैं. अगर फिर से सरकार बनी तो महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए योजानाएं लाईं जाएंगी.