द एचडी न्यूज डेस्क : मोकामा के घोसवरी में जदयू की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम नीतीश कुमार, जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, सांसद ललन सिंह समेत कई नेता शामिल हुए. सभी ने पार्टी प्रत्याशी राजीव लोचन को जीताने की अपील करते हुए जनता से वोट मांगा.
सभा को संबोधित करते हुए सांसद ललन सिंह ने कहा कि 2005 के पहले का युग रावण युग था, इन 15 सालों का युग राम युग है, औऱ मोकामा में भी रावण के सामने ‘राम’ को खड़ा किया गया है. चूकना नहीं है, सजग रहना है सचेत रहना है, किसी के बहकावे में नहीं आना है.

सीएम नीतीश कुमार 2005 में जब सत्ता में आए थे तो उन्होंने कहा था कि पूरे बिहार में एक हफ्ते में कानून व्यवस्था सजग करेंगे लेकिन मोकामा में एक दिन में ही. नीतीश कुमार ने वो किया भी, आज मोकामा में शांति हैं. आगे ललन सिंह ने कहा कि मोकामा के लोगों को हम कैसे भूल सकते हैं यहीं के लोगों ने तो हमें संसद में जाने का मौका दिया. अगर यहां के लोग हमको सांसद नहीं बनाते तो आज बिहार औऱ यहां से बाहर के लोग मुझे कभी नहीं जानते. यहां के से मेरा अलग रिश्ता है.
वहीं सभा को संबोधित करते हुए जेडीय़ू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार आने वाली पीढ़ी को सुधारने का काम कर रहे हैं. हमें नीतीश जी के हाथ मजबूत करने होंगे. हर किसी के विकास के लिए काम किया है. इसीलिए हम कहते हैं कि नीतीश सबके हैं और सबसे आग्रह है जिसको परखा है उसी को चुनें.