मुंगेर : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए 164 तारापुर विधानसभा के जदयू प्रत्याशी मेवालाल चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए नीतीश कुमार मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर पहुंचे. विकास के नाम पर तारापुर विधानसभा कि जनता से वोट करने की अपील की. और वहां पर चुनावी सभा की.
चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार के विकास के लिए सारे राज्य में विकास योजनाओं कि बौछार कर दी. महिलाओं और बच्चियों को पुरुष प्रधान समाज मे समान अधिकार दिलाए. हमने राज्य में विकास किया है और आज उसी विकास के नाम पर आपसे वोट मांगने आपके बीच आए हैं.

इस के बाद उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल के साशन काल मे लालू और उनके परिवारवालों ने राज्य का विकास नहीं किया सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद किया है. हमने लूटने काम नहीं किया जबकि विपक्ष ने लूटने का काम किया है. हमारी सरकार बनी तो हम इंटर पास करने वाली बच्चियों को 25 हजार और ग्रेजुएशन करने वाली बच्चियों को 50 हजार रुपया पुरस्कार स्वरूप देंगे. अब लालटेन युग नहीं रहा हमारे शासन काल में गांव गांव में बिजली पहुंची है. बावजूद इसके नीतीश अपनी चुनावी सभा में लोगों की भीड़ जुटा नहीं पाए. इतना ही नहीं कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के दिए गए निर्देशों कि धज्जियां उड़ती नजर आई.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट