द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम व जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार बिहार चुनाव 2020 की तैयारी में जुट गए हैं. जिस क्रम में आज बांका जिला के अमरपुर में उनकी रैली हुई. जहां से उन्होंने एनडीए के समर्थन में मतदान करने की अपील की. इस दौरान सीएम नीतीश ने अपने कार्यकाल में हुए काम को भी गिनाया. वहीं इस दौरान इशारों में ही उन्होंने विपक्षी दल राजद पर भी जमकर प्रहार किया.
कुछ लोगों के लिए पति पत्नी और बेटा-बेटी ही परिवार
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर अमरपुर की पहली रैली में अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों के लिए पति पत्नी और बेटा-बेटी ही परिवार है, लेकिन हमारे लिए समस्त बिहार परिवार है. हम जो भी कार्य करते हैं, समस्त बिहार के विकास के लिए करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होती है कि हम सबके कल्याण के लिए काम करें. लोगों की सेवा करना हमारा धर्म है, आगे मौका मिला तो आगे भी सेवा करते रहेंगे.

काम देखिए, प्रचार के चक्कर में आए तो आमदनी घट जाएगी-नीतीश कुमार
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने जनता से कहा कि आपसे निवेदन है कि काम को देखिए, किसी के प्रचार के चक्कर में नहीं आइएगा. कहीं उनकी आमदनी बढ़ जाएगी तो आपकी घट जाएगी. आपकी आमदनी फिर से पहले जैसी कर दी जाएगी जैसे आज से 15 साल पहले थी.

सीएम नीतीश ने कहा कि फिजिकल सभा इस बार कम होंगी. कोरोना से हमने पूरा मुकाबला किया हैं. बाहर फंसे 22 लाख लोगों की मदद की. हमने न्याय के साथ विकास किया. युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम से जोड़ा. हमने महिलाओं के लिए काम किया.