मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी भुलावन राय के मारे जाने की सूचना आ रही है. पुलिस ने शव को बरामद किया. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मामले की छानीबन में जुट गई है.

दरअसल, सूत्रों की माने तो पुलिस अपराधी भुलावन राय की कब से तलाश कर रही थी. पुलिस इसी कड़ी में बुधवार की देर रात छापेमारी करने गई. पुलिस पर अपराधी भुलावन राय ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कुख्यात अपराधी भुलावन राय को मार गिराया. मुठभेड़ के बाद मौके पर जिले के कई अधिकारी मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

सोनू शर्मा की रिपोर्ट