नई दिल्ली : एपल ने आईफोन के दीवानों के लिए अपनी नई आईफोन-12 सीरीज लॉन्च कर दी है. लेकिन आईफोन-12 लॉन्च होने के कुछ घंटों बाद ही एपल ने आईफोन-11, आईफोन-XR की कीमत में घटा दी है. भारत में 64GB स्टोरेज वाला आईफोन-11 अब 54,900 रुपए से शुरू होता है. अगर आईफोन-12 महंगा लगता है तो 54,900 रुपए में आईफोन-11 अच्छा सौदा है. इसके अलावा भी आईफोन के कुछ अन्य मॉडल के प्राइस घटे हैं.
iPhone 11 और iPhone XR के नए प्राइस
iPhone 11 64GB : Rs 54,900
iPhone 11 128GB : Rs 59,900
iPhone 11 256GB : Rs 69,900
iPhone XR 64GB : Rs 47,900
iPhone XR 128GB : Rs 52,900
iPhone SE (2020) के नए प्राइस
64GB : Rs 39,900
128GB : Rs 44,900
256GB : Rs 54,900
दीवाली ऑफर के रूप में एपल आईफोन-11 के साथ एयर पॉड्स एकदम फ्री दे रहा है. ये ऑफर 17 अक्टूबर से एपल के ऑनलाइन स्टोर से शॉपिंग करने पर मिलेगा.
iPhone 12 की कीमत और खासियत
आईफोन 12 सीरीज में आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल है. एपल ने शक्तिशाली ए 14 बायोनिक चिप, नई डिजाइन वाला सिरेमिक शील्ड, प्रो कैमरा सिस्टम, लिडार स्कैनर और आईफोन का अब तक का सबसे बड़ा सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स लॉन्च किया है.
आईफोन 12 प्रो मॉडल में एपल का नया प्रोरॉ फीचर है. इस आईफोन के उपयोगकर्ता आईफोन पर या अन्य किसी प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग ऐप के साथ फोटो के कलर, डिटेल्स और डायनेमिक रेंज पर पूरा कंट्रोल रख सकते हैं.
आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स, 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी मॉडल में ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू में मिलेंगे. इनकी कीमतें क्रमश: 1,19,900 रुपये और 1,29,900 रुपये से शुरू होगी. आईफोन 12 प्रो भारत में 30 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. 6.1 इंच के आईफोन 12 प्रो और 6.7 इंच के आईफोन 12 प्रो मैक्स में आईफोन का अब तक का सबसे बड़ा सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है. वहीं 5जी पर आईफोन में तेजी से डाउनलोड और अपलोड करने के लिए बेहतर गति, अच्छी क्वालिटी वाली वीडियो स्ट्रीमिंग, ऐप्स में रीयल-टाइम इंटरएक्टिविटी के अलावा और भी बहुत कुछ है.