द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. बुधवार को चार मरीज मिलने के बाद आज फिर बिहार में कोरोना के सात मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा अब 43 से 50 पहुंच चुका है. बिहार के लिए यह बहुत बुरी खबर है.

कोरोना का खतरा अभी तक मंडरा रहा है. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा जा रहा है इसके बावजूद लोग नहीं मां रहे हैं. जिसका खामियाजा यह निकलकर सामने आ रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि आज जो नए केस मिले हैं वे सभी सिवान के हैं. और एक ही परिवार की महिलाएं शामिल हैं.

चार महिलाओं में कोरोना पॉजिटिव मिला है उनकी उम्र 26 साल 18 साल 12 साल और 29 साल है यह सभी महिलाएं ओमान से आए शख्स के संपर्क में आईं थी. बता दें की सिवान में ओमान से आए शख्स का कोरोना चेन लगाता बढ़ता जा रहा है. सिवान बिहार में कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है.
