द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. बिहार में दूसरे और तीसरे फेज के चुनाव के लिए नामंकन हो रहा है. बारी-बारी से सभी प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं. बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने आज नालंदा विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भरा. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बिहार शरीफ के समाहरणालय में जाकर नॉमिनेशन किया.
नॉमिनेशन के बाद श्रवण कुमार ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार ने बेहद अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने न्याय के साथ विकास का काम किया है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री होंगे.
श्रवण कुमार नीतीश कुमार की तारीफ करते नहीं रुके. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार ने हरेक वर्ग के लिए काम किया है. जेडीयू नेता ने कहा कि सरकार ने सात निश्च्य योजना के तहत शहर और गांव दोनों में विकास का काम किया है. इसके अलावा अभी काम जारी भी है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार लगातार जनसंवाद भी कर रहे हैं. वे खुद सरकार की उपब्धियां बता रहे हैं और उसी के आधार पर हमारी सरकार को फिर से सेवा का मौका दिया जाए.
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं. बीजेपी नेता और पटना साहिब से छह बार विधायक रहे नंदकिशोर यादव ने भी आज पर्चा भर दिया है. बता दें कि दूसरे चरण के नामांकन के लिए आखिरी दिन 16 अक्टूबर है.