हाथरस : सीबीआई की टीम हाथरस में क्राइम सीन पर पहुंच गई है. सीबीआई की टीम के साथ स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी मौजूज दैं. सीबीआई स्थानीय पुलिस से जानकारी हासिल कर रहे हैं. सीबीआई की जो टीम हाथरस पहुंची है उसमें महिला अधिकारी भी मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक मौका ए वारदात का मुआयना करने के बाद सीबीआई पीड़त परिवार से भी मुलाकात कर उनके बयान दर्ज कर सकती है.
सीबीआई टीम होटल से निकल चुकी है और उधर घटनास्थल पर पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. सीबीआई की टीम घटनाक्रम को समझने की कोशिश करेगी.
हाथरस केस की जांच के लिए सीबीआई टीम घटनास्थल पर पहुंचने वाली है. क्राइम सीन पर पहुंचकर सीबीआई पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश करेगी. रविवार को सीबीआई ने इस केस को अपने हाथों में लिया है…सीबीआई की FIR में गैंगरेप, हत्या, हत्या का प्रयास और SC-ST एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं.