सीतामढ़ी : जिले के रीगा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक पंचायत समिति सदस्य की मौत हो गई है. वहीं, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, रीगा मेजरगंज रोड में मझौरा मोड़ के समीप दो बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. मृतक पंचायत समिति सदस्य रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गांव निवासी राज कुमार राम उर्फ भुट्कुन अपने गांव के एक व्यक्ति के साथ हीरो बाइक से घर लौट रहा थे. इसी बीच मेजरगंज की तरफ से आ रहे बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई.
इस हादसे में एक की मौत हो गयी, वहीं दो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को आनन-फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां सबकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हल हो गया है.