पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जदयू ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार शाम पांच बजे चुनावी वर्चुअल रैली का आगाज किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमलोगों ने बहुत ही मजबूती के साथ बिहार के विकास के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोरोना महामारी का प्रभाव दिखा है. हमारी सरकार ने भी इससे बचाव के लिए जरूरी कदम उठाया है. प्रवासी मजदूरों के अपने प्रदेश में लौटने के लिए सरकार ने उनको हरसंभव मदद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर सचेत रहिए और मास्क का प्रयोग जरूर करें.
पति-पत्नी के राज में मेडिकल क्षेत्र में क्या इंतजाम थे, इस पर जवाब देना चाहिए
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि आज बिहार में मेडिकल क्षेत्र में जो विकास हुआ है, उसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. बल्कि अपने शासनकाल के दौरान किये गये विकास कार्यों पर जनता को जवाब देना चाहिए.

बिहार में कानून का राज कायम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद के शासनकाल की तुलना करते हुए अपराध के आंकड़ों जिक्र किया और कहा, हमने बिहार में कानून का राज कायम किया है तथा किसी की सूरत में अपराध पर नियंत्रण रखना सरकार की प्राथमिकता रहेगी.
हम वोट की चिंता नहीं करते, सेवा ही हमारा धर्म : नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम भ्रष्टाचार सहन नहीं कर सकते है. हम वोट की चिंता नहीं करते है, बल्कि सेवा ही हमारा धर्म है. समाज में तनाव फैलाने के लिए लोग नाम बदल बदलकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अफवाह फैलाते है.

युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर नीतीश कुमार के निशाने पर तेजस्वी
युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर राजनीति को लेकर राजद पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पंद्रह साल तक राज करने वालों को यह बताना चाहिए कि उनके शासन में कितने रोजगार पैदा किये गये. तेजस्वी यादव के महाठबंधन की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में युवाओं को रोजगार देने के वादे पर लालू परिवार पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनके शासनकाल में कैबिनेट की बैठक होती थी क्या?
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत 12 अक्टूबर को अपने ‘निश्चय संवाद’ कार्यक्रम के तहत छह जिलों की 11 विधानसभाओं की जनता के संग वर्चुअल संवाद करके करने जा रहे है. वहीं, 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली दो चरणों में होगी. इस दौरान नीतीश कुमार चौबीस विधानसभा क्षेत्रों के लिए वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. पहला चरण मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे शुरू होगा. इसमें ग्यारह जिले शामिल किए गए हैं. इन ग्यारह जिलों में मसौढ़ी, पालीगंज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगियांव, जगदीशपुर, डुमरांव और राजपुर शामिल है.

जबकि, मंगलवार को ही वर्चुअल रैली का दूसरा चरण शाम चार बजे आरंभ होगा. इसमें चार जिलों के 13 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है. इनमें चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, ओबरा, नवीनगर, रफीगंज, शेरघाटी, बेलागंज, अतरी, झाझा और चकाई विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इससे पहले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने रविवार को न्याय के साथ तरक्की, नीतीश की जीत पक्की नारे के साथ ‘निश्चय पत्र 2020’ जारी किया है. इसमें कहा गया है, यह ‘सक्षम बिहार, स्वावलंबी बिहार’ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ‘सात निश्चय-2’ कार्यक्रम को लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करता है जोकि समृद्ध और विकसित बिहार बनाने का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम साबित होगा.