द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मिल रही जानकारी के अनुसार, उपेंद्र प्रसाद का अंतिम संस्कार आज जमालपुर में किया जाएगा. एक वक़्त था जब उपेंद्र वर्मा लालू यादव के खासमखास हुआ करते थे. वह लालू प्रसाद के मंत्रीमंडल में मंत्री भी रह चुके थे. लेकिन कुछ विवादों के कारण उन्होंने आरजेडी छोड़ दिया था. उपेंद्र तीन बार जमालपुर से विधायक रह चुके थे.

बता दें कि राजद के पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने 15 मार्च 2009 को राजद, बिहार संसदीय बोर्ड एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. वर्मा ने राजद सुप्रीमो को भेजे पत्र में कहा था कि उनके द्वारा जमालपुर कारखाने के विकास आदि की बातें की गई. इन तर्को को आपके सामने रखना, क्षेत्रीय जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप था, परंतु आपने इसे पार्टी विरोधी माना. अतएव मैं इस्तीफा देने को मजबूर हूं.

हालांकि 19 मार्च को एक बार फिर से वह राजद में शामिल होने वाले थे. उपेंद्र प्रसाद वर्मा के अनुरोध पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जमालपुर 19 मार्च को जमालपुर आने वाले थे. यह जानकारी काली पहाड़ी की तराई में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने दी थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण उन्होंने आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया.
