मुंबई : इस वक्त देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक बड़ी खबर आ रही है. मायानगरी में बिजली ठप होने से मुंबई पुलिस के CCTV कैमरे पूरी तरह से ठप हो गए हैं. सिग्नल भी प्रभावित हुए हैं. ग्रिड फेल होने के चलते लोकल ट्रेनें भी ठप हो गई हैं. इसके अलावा मुंबई में होने वाली परिक्षाओं को भी टाल दिया गया है.
मुंबई में बिजली गुल होने की वजह हो रही परेशानियों को लेकर लोग सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सरकार पर तंज कसा है. कंगना ने संजय राउत की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे मिनी बुलडोजर हाथों में पकड़े हुए हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा कि मुंबई में #Powercut, ऐसे में महाराष्ट्र की सरकार क-क-क…….कंगना.
ग्रिड फेल होने के करीब एक घंटे बाद नवी मुंबई समेत वेस्टर्न उपनगर के कुछ इलाकों में बिजली बहाल हो गई है. वहीं बाकी इलाकों में बिजली आपूर्ति को फिर से चालू करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि मुंबई में 10 बजकर 15 मिनट पर बिजली ठप हो गई है. कलवा स्थित टाटा पावर के सेंट्रल ग्रिड के फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.

ठाणे के पास कलवा से पडघे तक पावर सप्लाइ में हुए मल्टिपल ट्रीपिंग के चलते मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में बिजली गुल हुई है. 380 मेगावट पावर बाधित हुई है. बताया जा रहा है कि फेस 1 का लोड फेस 2 पर डालने की वजह से बिजली गुल हुई है. बिजली से जुड़ी अपडेट के लिए मुंबई के लोग इन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. 022-22694727, 022-226947725 और 022-22704403.
बिजली ठप होने की वजह से लोकल ट्रेन सेवा से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गई हैं. लाखों यात्री बीच रास्ते में फंसे हुए हैं. साउथ, सेंट्रल और नॉर्थ मुंबई में कहीं भी बिजली नहीं आ रही है. ठाणे और नवी मुंबई तक में बिजली गुल का असर देखा जा रहा है. बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाइ ऐंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने ट्वीट कर कहा है कि टाटा इनकमिंग की इलेक्ट्रिक आपूर्ति बाधित होने से शहर को बिजली नहीं मिल पा रही है.असुविधा के लिए खेद है.

बिजली से जुड़ी अपडेट के लिए मुंबई के लोग इन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. 022-22694727, 022-226947725 और 022-22704403. बॉम्बे हाईकोर्ट में इंटरनेट नहीं होने की वजह ऑनलाइन सुनवाई प्रभावित हुई है. मुंबई के छह कोविड अस्पताल में पावर बैकअप का काम शुरू हो गया है. ग्रिड फेल होने से मुंबई के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई है.

मायानगरी में बिजली गुल होने को लेकर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि शांत रहो सब ठीक हो जाएगा. वहीं इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने सरकार पर बिजलीकर्मियों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है. बिजली गुल होने की वजह से हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो पा रही है. मुंबई में बिजली गुल होने की वजह से बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिजलीकर्मियों को चार महीने से सैलरी नहीं दी गई है. पूरा प्रशासन फेल हो गया है.