रांची : राज्य में रविवार को अक्टूबर माह में सबसे कम 574 नए संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना अपडेट में इसकी पुष्टि हुई है. रांची में भी संक्रमितों की संख्या में कमी आई है, फिर भी रविवार को राज्य के सबसे ज्यादा 286 नए संक्रमित यहीं पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 92,525 हो गई है. वहीं एक्टिव केस 8,167 है.
इधर, रविवार को राज्य में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें धनबाद में दो व पूर्वी सिंहभूम से एक शामिल हैं. रविवार को तीन मौत होने से राज्य में कुल मौत की संख्या 787 पहुंच गई है. वहीं राहत भरी खबर यह है कि राज्य में रविवार को 766 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं.

स्वस्थ होने वालों में सबसे ज्यादा रांची में 244 लोग शामिल हैं. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम 112, गुमला 109, बोकारो 46, हजारीबाग 51, प. सिंहभूम 50, धनबाद 44, गोड्डा 20, गढ़वा 18, खूंटी 17, सरायकेला 16, गिरिडीह 12, देवघर 11, सिमडेगा दो, लोहरदगा एक व दुमका से एक व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या राज्य 83,571 पहुंच गई है.
देश से ज्यादा रिकवरी रेट, 90.32 फीसदी पहुंचा
राज्य में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का रिकवरी रेट देश से भी ज्यादा हो गया है. देश का रिकवरी रेट 86.20 फीसदी है, वहीं झारखंड का रिकवरी रेट 90.32 फीसदी है. वहीं मृत्यु दर में हम देश से बहुत कम है. राज्य की मृत्यु दर पहले से घट कर 0.85 फीसदी पर आ गई है.