द एचडी न्यूज डेस्क : सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियां बटोरने वाले पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय आजकर सोशल मीडिया से ही काफी परेशान हैं. गुप्तेश्वर पांडेय बार बार ये दुहाई दे रहे हैं कि मेरे नाम से फेक आईडी बनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है.
दरअसल, ट्विटर पर गुप्तेश्वर पांडेय की फेक आईडी बनाकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्ट किया जा रहा है. जिससे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय काफी परेशान हैं. इसको लेकर वो बार बार सफाई भी दे रहे हैं.
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि कोई बार बार मेरे नाम से फ़ेक I’D बना कर मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ मेरी तरफ़ से ग़लत पोस्ट कर रहा है. मेरी तरफ़ से कार्रवाई की गई है. पुन: दुबारा ये शरारत हो रही है. वैधानिक कारवाई की जा रही है. सूचनार्थ कृपया..

इससे पहले भी गुप्तेश्वर पांडेय को लेकर सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर गलत पोस्ट किया जा चुका है. जिसको लेकर गुप्तेश्वर पांडेय ने केस भी करवाया था.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट