द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पूरे देश को 14 अप्रैल तक ‘लॉकडाउन’ कर दिया गया है. बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. पिछले 25 दिनों में कुल 4596 नमूनों की जांच की गई, जिसमें कुल 39 लोगों में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. सर्वाधिक 10 कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या सीवान जिले में है. सीवान में एक दिन में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. दूसरी ओर जांच के दौरान 4496 नमूने निगेटिव पाए गए हैं.

80 हजार पुलिसकर्मियों ने सीएम फंड में किया दान
हवलदार संवर्ग के पुलिसकर्मियों ने कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में आठ करोड़ रुपए का अंशदान किया है. इसके लिए 80 हजार पुलिसकर्मियों ने अपने वेतन से एक-एक हजार रुपए का अंशदान किया है. इसकी कटौती वेतन से की जाएगी. इसके लिए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने डीजीपी को पत्र लिखकर सभी की ओर से सहमति दे दी है.

पीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड में अभी हैं छह मरीज भर्ती
पीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड में अभी छह कोरोना संदिग्ध मरीज भर्ती हैं. इन मरीजों में से एक बुधवार को और दो मंगलवार रात भर्ती हुआ है. वहीं कुल तीन मरीजों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लैब में भेजा गया है. अब इसके आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों की कोरोना जांच पीएमसीएच माइक्रोबायोलोजी विभाग की लैब में होती है. इस लैब ने बुधवार को 41 सैंपलों की जांच की जिसमें सभी निगेटिव पाए गए. इनमे से 35 आइजीआइएमएस से आए सैंपल थे जबकि छह पीएमसीएच के सैंपल थे. पीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड में दो जगहों पर कुल 120 बेड हैं. यहां अभी तक कोई भी कोरोना पाजिटिव मरीज नहीं आया है.
कोरोना के 21 हजार टेस्टिंग किट बिहार पहुंचा
बिहार में कोरोना की जांच के लिए 21 हजार टेस्टिंग किट उपलब्ध हैं. बुधवार को 15 हजार टेस्टिंग किट पटना पहुंच गया है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने साझा की है. बुधवार को राज्य में कोरोना वासरस के बचाव, इलाज के किए गए उपाय से लेकर कोरोना से आगे की लड़ाई को लेकर बात की. मंत्री ने बताया कि सोशल मीडिया पर राज्य में जांच किट, सैंपल जांच से लेकर अन्य संबंधित मुद्दों पर गलत-गलत तथ्यों का प्रचार किया जा रहा है, जबकि सच्चाई इससे अलग है. फिलहाल टेस्टिंग किट की कोई कमी नहीं है. सैंपल जांच पटना में पीएमसीएच, आरएमआरआइ, आइजीआइएमस व दरभंगा मेडिकल कॉलेज में ही जा रही है.

स्टेशनों पर भी लगाए जाएंगे सैनिटाइजर टनल
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व मध्य रेल के सभी बड़े स्टेशनों पर सैनिटाइजर टनल लगाया जाएगा. पूर्व मध्य रेल प्रशासन के निर्देश पर दानापुर रेलमंडल में सैनिटाइजर टनल बनाने का काम शुरू हो गया है. रेलमंडल के राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स (आरएनसीसी) में टनल बनाया जा रहा है और प्रयोग के तौर पर आरएनसीसी व दानापुर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में टनल इंस्टॉल किया गया है, जिसकी टेस्टिंग की जा रही है. इसके बाद पटना जंक्शन के इंट्री गेट के साथ-साथ राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बिहटा, बक्सर, बाढ़, बख्तियारपुर, झाझा के साथ-साथ पूर्व मध्य रेल के सभी बड़े स्टेशनों पर सैनिटाइजर टनल लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बिहार में 11 हजार लोगों को होम ऑब्जर्वेशन में रखा गया
बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए पूरे राज्य में कुल 11,671 लोगों को होम ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. इसमें से 2938 लोगों ने ऑब्जर्वेशन की 14 दिनों की अवधि पूरी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि चार संस्थानों में कोरोना वायरस की जांच आरंभ हो गई है. इसमें आरएमआरआइ में अब तक कुल 3598 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 26 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. इस संस्थान में 196 नमूनों की जांच अभी लंबित है.
