द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार शाम निधन हो गया. रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को शुक्रवार शाम पांच बजे दिल्ली से पटना लाया गया. जिसके बाद एयरपोर्ट पर रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गई. आज 1:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
देर रात उनका पार्थिव शरीर श्री कृष्णा पुरी स्थित उनके आवास ले जाय गया. आज श्रीकृष्णापुरी आवास पर लोग अपने चहेते नेता का अंतिम दर्शन करेंगे और उसके बाद दीघा स्थित दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पटना पहुंचते ही रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का तांता लग गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ विपक्ष से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तक श्रद्धांजलि देने पटना एयरपोर्ट पर उपस्थित हुए थे. श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक ना एक दिन सभी को यहां से जाना है लेकिन रामविलास जी का चले जाना बेहद दुखद है.