मोतिहारी:- एक तरफ जहां कोरोना को लेकर समूचे क्षेत्र भर में भय का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र मे एकजुटता और आत्मविश्वास का संदेश दिया जा रहा है।ऐसे समय में कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो इस संकट के समय में उत्तराखंड के 6 लोग जो अरेराज मार्केट के मारकण्डेय चौक के पास किराये के मकान में थे,जिन्हें भोजन का संकट हो गया उनके पास भोजन बनाने के लिए राशन का एक कतरा तक नही था। वैसे भूखे प्यासे लोगों की मदद करने के लिए आगे आकर एस डीएम धीरेंद्र कुमार मिश्र व डीएसपी ज्योति प्रकाश ने 20 दिनों का भोजन सामग्री दिया। ऐसा ही मिशाल कायम कर रहे है अरेराज अनुमण्डल के दोनों अधिकारी।

जब पुलिस की बात आती है तो लोग थोड़े सहम से जाते हैं। लोगों के भीतर पुलिसवालों को लेकर एक अलग सी धारणा है कि पुलिसवाले डंडे की बात करते हैं। ऐसे में एक पदाधिकारी ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो पुलिस को उसकी पुलिसिया छवि से बाहर निकालती है और उसे एक मानवीय चेहरा प्रदान करती है। इनके द्वारा किए जा रहे मदद की सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है। वहीं ये क्षेत्र में घूमकर लोगों की समस्याओं से अवगत हो रहे और उन्हें मदद भी कर रहे है। लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि हर संभव ऐसे लोगों की मदद की जाएगी,जिनको इस संकट के समय मे आवश्यक सामग्री की समस्या हो रही है। खासकर मजदूर,गरीब व प्रवासी लोगों पर नजर रखी जा रही है।
