द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. हर बड़ी से लेकर छोटी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं. जदयू, भाजपा, कांग्रेस, हम और राजद ने अपने पहले चरण के उम्मदीवारों की घोषणा कर दी है. आज रालोसपा ने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बता दें कि बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है. इस चरण के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है.
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा और रालोसपा पार्टी के सहयोगी दल एआईएमआईएम के प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी पटना पहुंचे हैं. इस गठबंधन का नाम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक सेक्युलर एलायंस (यूडीएसए) रखा गया है.
इस गठबंधन में रालोसपा, एआईएमआईएम, बीएसपी और समाजवादी जनता दल शामिल हैं. ये गठबंधन बिहार में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेने जा रहा है. गठबंधन के बड़े नेताओं ने आज अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
आपको बता दें कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पहले महागठबंधन का हिस्सा थे. लेकिन बाद में महागठबंधन से जीतन राम मांझी के जाने के बाद उन्होंने भी खुद को इस एलायंस से किनारा कर लिया. हालांकि उम्मीद ये जताई जा रही थी कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में शामिल हो सकते हैं. लेकिन उन्होंने बसपा के साथ गठबंधन कर लिया और ये एलायंस धीरे-धीरे विस्तार होता गया.

