बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद महामारी कोरोनावायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्य में फंसे मजदूरों को एवं अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में अपनी तनख्वाह से लोगों के बीच में खाद्य सामग्री, साबुन और मास्क का वितरण कर रही हैं. इसके अलावा अंबा प्रसाद खाद्य वाहन चलाकर जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया. भोजन वितरण करने का काम 14 अप्रैल तक होगा. अंबा प्रसाद ने अनोखी पहल करते हुए बड़कागांव के सभी प्रखंडों में ”अंबा की रसोई” कार्यक्रम चलाया है । इस कार्यक्रम के तहत गर्म खाना पहिए पर गांव गांव मैं घूम कर वितरण करने की योजना है साथ ही रसोई वाहन में शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई है । अंबा ने बताया की अभी जनता लोग रसोई वाहन की सफलता को देखते हुए जल्द ही रसोई वाहन की संख्या बढ़ाई जाएगी ।