द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में राजद संसदीय बोर्ड की बैठक भी अब ख़त्म हो चुकी है. राबड़ी आवास पर बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक के बाद राजद पहले चरण में अपने 41 उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है.
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि पहले चरण में आरजेडी के 41 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस के 21 और वाम दलों के 9 उम्मीदवार जनता के बीच होंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, राजद ने फिलहाल इन कैंडिडेट्स को सिंबल दिया गया है
नोखा-अनिता देवी
बेलागंज-सुरेंद्र यादव
रामगढ़- सुधाकर सिंह
बेलहर-रामदेव यादव
झाझा-राजेंद्र यादव
मखदुमपुर-सूबेदार दास
जगदीशपुर-रामविशुन सिंह
शाहपुर-राहुल तिवारी
जहानाबाद-सुदय यादव
चकाई-सावित्री देवी
मसौढ़ी सुरक्षित-रेखा देवी
रजौली (सुरक्षित)- प्रकाशवीर
अतरी-अजय देव यादव
बोधगया (सुरक्षित)-कुमार सर्वजीत
संदेश-किरण देवी
बाराचट्टी-समता देवी
घुरैया-भूदेव चौधरी
इमामगंज-उदय नारायण चौधरी
चैनपुर-भोला यादव
भभुआ-भरत बिंद
कटोरिया (सुरक्षित)-स्वीटी हेमब्रम
जमुई-विजय प्रकाश
नवीनगर-विभा देवी
ओबरा-रिषी सिंह
शेखपुरा- विजय सम्राट
गोह-भीम सिंह
तारापुर-दिव्या प्रकाश
नवादा-विभा देवी