द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. सभी बड़ा और छोटी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हो रहा है. पहले चरण का मतदान 28, दूसरा चरण तीन नवंबर और तीसरा और आखिरी चरण सात नवंबर को है. वहीं मतगणना 10 नवंबर को होना है. पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग होनी है. पहले चरण में नामांकन की आखिरी तारीख आठ अक्टूबर को है.
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की है. सूत्रों के हवाले से एक खबर आ रही है कि आज बीजेपी अपने पहले चरण के उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा कद्दावर नेता व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह को टिकट दिनारा से कट गया है. वह सीट जदयू के खाते में चला गया है. जदयू की ओर से मंत्री व मौजूदा विधायक जय कुमार सिंह को टिकट दिया गया है. इसी को लेकर राजेंद्र सिंह खासा नाराज चल रहे हैं. बताया यह भी जा रहा है कि राजेंद्र सिंह लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर दिनारा से चुनाव लड़े सकते हैं. लेकिन इस पर मुहर लगाना जल्दबाजी होगी.
दरअसल, 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू अलग-अलग चुनाव लड़े थे. 2015 में जदयू महागठबंधन का हिस्सा था. दिनारा सीट से जदयू के प्रत्याशी जय कुमार सिंह जबकि भाजपा से राजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था. जय कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रत्याशी राजेंद्र सिंह को 2600 मतों से हराया था.
रोहतास-आरा-बक्सर जिलों की सीमा से सटा हुआ दिनारा विधानसभा सीट सूबे के हॉट सीटों में शुमार है. कारण कि एक ओर जहां जदयू के विधायक सह विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह तीसरी बार चुनाव जीतने के लिए प्रयासरत हैं. दूसरी ओर 2015 में महज 2600 वोटों से चुनाव हारने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भी पांच वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय हैं.
2015 में दिनारा से 17 प्रत्याशी थे मैदान में
2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से अलग हो जदयू ने राजद के साथ महागठबंधन बनाया था. 17 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया. इनमें15 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी. जदयू उम्मीदवार के रूप में जय कुमार सिंह 42.98 प्रतिशत मत यानी 64 हजार 699 वोट के साथ पहले स्थान पर थे. उन्होंने भाजपा के राजेंद्र सिंह को 2691 मतों से पराजित किया था. राजेंद्र सिंह को 41.19 प्रतिशत यानी 62 हजार आठ मत प्राप्त हुए थे.