रांची : कोरोना संक्रमण काल में जहां झारखंड की तमाम सैलून और बीयूटी पार्लर को सरकार के निर्देशानुसार एहतियात के तौर पर बंद रखने के निर्देश हुए थे. वहीं स्थिति को देखते हुए अब कई सैलून और बीयूटीपार्लर अब सुचारू रूप से चलने लगे हैं. हर कोई आने वाले ग्राहकों की सुविधा की बात कर रही है. इसी क्रम में रांची के कडरू स्थित ‘The Javed Habib’ का शुभारंभ सांसद संजय सेठ और हटिया विधायक नवीन जायसवाल के द्वारा किया गया.
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर रिभा साहू ने द जावेद हबीब में उपलब्ध तमाम सुविधाएं और फैसिलिटी की जानकारी दी. साथ ही बताया कि हमारे यहां पूरी तरह वेल मेंटेंड सैलून जिसमें वाईफाई की सुविधा सहित कस्टमर को 4500 रुपए का कस्टमर कार्ड में कस्टमर्स को मात्र 3000 रुपए और 2800 रुपए मात्र मिलेंगे. साथ ही सभी सर्विसेज यानी स्किन और ब्राइड मेकअप में 30 फीसदी ऑफर्स दिया जाएगा. यहां तमाम वह सुविधाएं हैं जो आम पब्लिक और हमारे यहां आने वाले कस्टमर्स को मुहैया कराए जाएंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट