द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, आज यानी सोमवार को जदयू और राजद ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी. बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर होना है. पहले चरण के नामांकन का आखिरी तारीख नौ अक्टूबर तक है. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
जदयू के संभावित उम्मीदवारों की सूची
कौशल यादव-नवादा
मनोज यादव-बेलहर
सत्यदेव कुशवाहा-कुर्था
नूतन पासवान-मसौढ़ी
अशोक सिंह-रफ़ीगंज
विनोद यादव-शेरघाटी
जयंतराज-अमरपुर
रामानंद मंडल-सूर्यगढ़ा
प्रभुराम-अगिआंव
वशिष्ठ सिंह-करहगर
दामोदर रावत-झाझा
राजीव लोचन-मोकामा
सुदर्शन-बरबीघा
मनीष कुमार सिंह-धोरैया
राजेंद्र चंद्रवंशी-नोखा
ललित नारायण मंडल-सुल्तानगंज
ललन पासवान-चेनारी
संजय प्रसाद-चकाई
विनोद प्रसाद यादव-शेरघाटी
सत्यदेव सिंह-कुर्था
कुसुम देवी-मसौढ़ी
संतोष निराला-राजपुर
जय कुमार सिंह-दिनारा
अंजुम आरा-डुमरांव