पटना : बिहार के लिए अच्छी खबर यह है कि अभी तक सिर्फ 10 जिलों में ही कोरोना के मरीज पाए गए हैं जबकि 38 जिलों में से 28 जिला में कोरोना का फिलहाल कोई प्रभाव नहीं है। यह बिहारवासियों के लिये काफी सुकून देने वाली खबर है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक बिहार के 38 जिलों में से 10 जिलों में ही कोरोना मरीज पाए गए हैं। इन जिलों में खास तौर पर एहतियात बरता जा रहा है। हालांकि सभी जिलों में मरीज की शिकायत पर जांच की जा रही है। फिर लक्षण के मुताबिक कोरोना टेस्ट किया जाता है।

बिहार के इन 10 जिलों में ही कोरोना के मरीज
बिहार स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबिक मात्र 10 जिलों में ही कोरोना का प्रभाव देखा जा रहा है यानी इन जिलों में हीं अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।इनमें सिवान में 10, मुंगेर में 7,पटना में 5,गया में 5,गोपालगंज में 3,नालन्दा में 2, बेगूसराय में 3,भागलपुर,सारण और लखीसराय में एक – एक समेत कुल 38 मरीज मिले हैं।बता दें कि पिछले 2 दिन कोरोना का एक भी मरीज बिहार में नहीं मिला था लेकिन मंगलवार को छह मरीज मिल गए। राज्य भर के जिलों में कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। हर जिले में कंट्रोल रूम बनाकर संभावित मरीजों के जांच हेतु सैम्पल लिये जा रहे हैं।
