चकाई प्रखंड परिसर में जिला कल्याण पदाधिकारी सह चकाई प्रखंड के मेंटर भवानन्द राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद, अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा व सशांत कुमार, सहित चकाई प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य की एक संयुक्त बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि हर पंचायत में हरेक व्यक्ति घर घर से कोई छुट ना जाए इसको लेकर राशन की व्यवस्था होनी है साथ ही जो कार्ड धारी नही है । उन तक भी राशन पहुचा ना हम सबो की जिम्मेवारी बनती है इसलिए मुखिया सरपंच वार्ड एक एक व्यक्ति का सूची बना कर दे ताकि हर व्यक्ति के थाली तक दाल ,चावल व सब्जी पहुच सके।

साथ ही यह निर्देश दिया गया है की जनप्रतिनिधि मास्क और हैंड वास् और साफ सुथरा करने की व्यवस्था पंचायत के मुखिया के द्वारा कराया जाय साथ की गांव में सोशल डिटेंस का भी ख्याल रखा जाय इन सब बातों को लेकर महत्व पुर्ण बैठक की गई और यह निर्णय लिया गया की लॉक डाउन के दौरान एक भी ग्रामीण को परेशान नही होने दिया जाएगा। सरकार उनके साथ है।

चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट