द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पटना पुलिस में तैनात एक साथ तीन सिपाहियों के ऊपर कार्रवाई हुई है. थाना की ड्यूटी से तीनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. उनका लाइन क्लोज कर दिया गया है. मंगलवार की रात यह कार्रवाई हुई है. वो भी पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के आदेश पर. जिन सिपाहियों का लाइन क्लोज हुआ है, उनमें मुकेश, ऋषिकेश और रंजीत शामिल हैं. ये तीनों पटना में पीरबहोर थाना में पोस्टेड थे. इनके ऊपर अवैध रूप से रुपयों की वसूली करने का आरोप लगा था.


एसएसपी ने सिपाहियों के ऊपर लगे गंभीर आरोप की जांच करवाई थी. जांच का जिम्मा डीएसपी टाउन सुरेश कुमार को दिया गया था. डीएसपी टाउन ने पूरे मामले की जांच की. जो गंभीर आरोप सिपाहियों के ऊपर लगे थे, वो सही पाए गए. रिपोर्ट आने के बाद ही एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई कर दी.


शराब माफिया के बेटे से ठगे थे रुपए
तीनों सिपाही की ड्यूटी क्विक मोबाइल पर थी. पीरबहोर इलाके के ही एक शराब तस्कर के बेटे को इन सिपाहियों ने पकड़ लिया था. उसे छोड़ने के एवज में उससे 20 हजार रुपए लिए. बाद में शराब तस्कर के बेटे ने पटना पुलिस के सीनियर अधिकारी से सिपाहियों के खिलाफ कर दिया. उसने स्पष्ट किया था कि शराब के धंधे से उसका कोई लेना देना नहीं. इसके बावजूद उसे पकड़ लिया गया था. इस आरोप को एसएसपी ने गंभीरता से लिया था. इसके बाद ही जांच करने का आदेश डीएसपी टाउन को दिया था.
