द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी पटना में महागठबंधन की आज प्रेस कांफ्रेंस हो रही है. महागठबंधन के प्रेस कांफ्रेंस में राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वाम दल के नेता मौजूद हैं. इस प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सदानंद सिंह, मनोज झा, अविनाश पांडे, मुकेश सहनी और वाम दलों के नेता मौजूद है. पीसी से पहले हाथरस गैंगरेप को लेकर एक मिनट का मौन भी रखा गया. इस बैठक के दौरान ऐलान हुआ कि आरजेडी, कांग्रेस, वामदल और वीआईपी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी.
महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष अविनाश पांडे का संबोधन हो रहा है. महागठबंधन के सभी घटक दल ने बिहार विधानसभा चुनाव में एक मजबूत गठबंधन बनाया है. महागठबंधन में सभी दलों ने आज एक साथ आने का निर्णय लिया है.
अविनाश पांडे ने कहा कि 2015 में इस गठबंधन को भारी बहुमत मिला. मोदी के खिलाफ बहुमत का अपहरण कर लिया गया. उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी ने अच्छा काम किया. हमारे आंतरिक मतभेद के बावजूद हम एक साथ आएं. लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले एक साथ आएं. नीतीश कुमार को सोशलिस्ट नेता के रूप में सम्मान मिला. अब नीतीश को एक लाचार नेता के रूप में प्रदेश के लोग देख रहे है. बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी और गरीबी है. बिना विपक्ष का बंटवारा किए हुए महागठबंधन का उद्देश्य है बिहार में बदलाव लाना. महागठबंधन के बड़े दल के रूप में आरजेडी नेतृत्व करेगी. तेजस्वी यादव गठबंधन का नेतृत्व करेंगे.
महागठबंधन के प्रेस कांफ्रेंस में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने संबोधन. उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, डी राजा, सीताराम येचुरी का धन्यवाद किया. सभी दलों ने मेरे नेतृत्व को आगे बढ़ाया है इसके लिए धन्यवाद और आभार. बिहार के मजदूर लॉकडाउन में किए गए अन्याय को भुले नहीं है. हम ठेठ बिहारी है जो वादा करेंगे उसको पूरा करेंगे. हमारा डीएनए भी ठीक है. बिहार को शुद्ध जल जैसा विकल्प हमलोग देंगे. बिहार में कौन होगा महागठबंधन का चेहरा इसका सभी को जवाब मिल चुका है. बिहार की जनता से मांग करते है कि हमें एक मौका दे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सरकार में आते ही 10 लाख नौकरियां देंगे. पहले कैबिनेट में नौकरियों पर फैसला होगा. सरकारी नौकरी का फार्म भरने पर कोई पैसा नहीं लगेगा. राजद 144, कांग्रेस 70, सीपीएम 4, सीपीआई 6, सीपीआई एमएल 19 और एक लोकसभा सीट बाल्मीकि नगर सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी. महागठबंधन के पीसी में जबरदस्त हंगामा हो रहा है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर रहे हैं.