मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां ग्रामीणों द्वारा पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव किया गया है। इस घटना में कई अधिकारी और पुलिस के जवान के साथ-साथ ग्रामीण घायल हुए है। मौके पर डीएम और एसएसपी कैंप कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के मुरौल के महमदपुर में तिरहुत नहर बांध टूटने से दो गांवों में पानी घुस गया है। जिससे दोनो गांवो के लोग में आक्रोश व्याप्त है। वहीं नहर बांध टूटने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम जब मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इधर घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटे है।