अयोध्या में राम मंदिर के ‘भूमिपूजन’ कार्यक्रम के लिए मुश्किल से तीन दिन बाकी रह गए हैं. भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. भूमिपूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. लेकिन इससे पहले हनुमानगढ़ी में तीन मिनट पूजा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी पांच अगस्त को 11-11:15 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. करीब तीन घंटे यहां पर रुकेंगे. दोपहर करीब 2 बजे अयोध्या से रवाना हो जाएंगे.
हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने बताया, 5 अगस्त को प्रधानमंत्री भूमिपूजन के लिए आ रहे हैं, उन्होंने तय किया है कि पहले वो हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे. यहां विशेष पूजा की व्यवस्था रहेगी. हमें 7 मिनट दिए गए हैं इसमें प्रधानमंत्री का आना-जाना शामिल है, करीब 3 मिनट पूजा में लगेंगे.
