पटना : राज्य में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 3521 नये कोरोना पॉजिटिव मामले शनिवार को पाये गये हैं. पटना जिले में 594 नये संक्रमित पाये गये हैं. नये मामलों में 2502 नये केस शुक्रवार के पाये गये हैं. अब राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 54508 हो गयी है. इधर कोरोना से संक्रमित होनेवाले 35473 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. रिकवरी रेट 65.08 प्रतिशत है. राज्यस्तर पर जांच की संख्या बढ़ी है. पिछले 24 घंटों में कुल 28624 लोगों की जांच की गयी.
