अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के भूमि-पूजन पर महावीर मंदिर पटना की ओर से सवा लाख लड्डू का प्रसाद बनेगा। यह लड्डू अयोध्या में रघुपति लड्डू के नाम से वितरित होगा। इसके लिए महावीर मंदिर न्यास पटना की ओर से जरूरी सामग्री अयोध्या भेजी गयी है। रघुपति लड्डू बनाने के लिए महावीर मंदिर पटना के बीस कुशल कारीगर शेषाद्रि की अगुवाई में अयोध्या पहुंचे हुए हैं। पहले 51 हजार लड्डू बनाकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जायेगा तथा आवश्यक होने पर और अधिक लड्डू बनाकर दिए जायेंगे।