बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह बॉलीवुड माफिया के दबाव में हैं और सुशांत मामले में जिम्मेदार लोगों को बचाने पर तुले हुए हैं। उन्होंने बॉलिवुड माफिया को कांग्रेस संपोषित बताते हुए कहा कि कांग्रेस बिहार की जनता को क्या मुंह दिखाएगी? सुमो ने यह भी कहा है कि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है।
सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ”अब बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए के लिए पहुंची बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है।” उन्होंने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या ने करोड़ों बिहारवासियों को स्तब्ध और दुखी किया है, इसलिए लगभग सभी दल चाहते हैं कि मामले की सीबीआई जांच हो।