इस वक्त एक बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है. बताया जा रहा है कि इलाके में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला पसराहा थाना इलाके के तेलिया बथानका बताया जा रहा है. सूचना के अनुसार खेत में काम कर रहे किसान के सिर में अपराधियों ने गोली मार दी. वारदात के बाद हमलावर भाग निकले. गोली लगते ही किसान की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया इसका खुलासा नहीं हो पाया है. किसान की पहचान शशि के तौर पर हुई है.
