द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. शुक्रवार को यहां 535 नए मरीज मिले हैं, जिसमें कई हाईफाई लोग भी शामिल हैं. पटना हाईकोर्ट, डीएम ऑफिस, विधान परिषद, सचिवालय के बाद अब राजभवन में भी कोरोना के आधा दर्जन केस मिले हैं.
राजभवन के सात स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि हाईकोर्ट में एक बार फिर से दो अलग-अलग जगहों पर 18 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं बिहार जुडिशल एकेडमी में तीन मरीजों की पुष्टि हुई है.
नए इलाकों में कोरोना के कई मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. बुद्धा कॉलोनी में शुक्रवार को 10 नए मरीज मिले, जबकि बोरिंग रोड के एक ही अपार्टमेंट में तीन मरीजों की पुष्टि हुई है. एग्जीबिशन रोड इलाके से दो, गांधी मैदान में पांच, फुलवारी शरीफ में पांच, सगुना मोड़ में चार, गोला रोड के अंदर चार, राजीव नगर में तीन, दीघा कुर्जी में पांच और गर्दनीबाग में तीन नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा महेंद्रु, कदमकुआं, नाला रोड, नया टोला और एएन कॉलेज में भी नए मरीज मिले हैं.