द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह का मामला धीरे-धीरे उलछता जा रहा है. बिहार पुलिस दिल बेचारा की कास्ट और दूसरे क्रू मेंबर्स से भी पूछताछ करने जा रही है. मुंबई में जांच कर रही बिहार पुलिस की टीम को महाराष्ट्र पुलिस से सहयोग नहीं कर रही है. बिहार पुलिस के अधिकारियों के कमर में हाथ लगाकर मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई. मुंबई पुलिस ने इनको किसी गाड़ी में बिठाना भी मुनासिब नहीं समझा बल्कि कैदी वाहन में बिठाकर अपने साथ ले गए.
सुशांत के मामले को लेकर बिहार की सीएम नीतीश कुमार पर सबकी निगाहें टिकी हुई है, हालांकि सुशांत के परिजनों ने पीएम मोदी को चिट्टी लिखकर गुहार लगाई है. ऐसे में पाटलिपुत्रा के सांसद रामकृपाल यादव ने सुशांत सिंह राजपुत के मामले में कह रहे है कि बिहारी कलाकार की आत्महत्या के संदर्भ में लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर हत्या के पीछे क्या राज है. बिहार की पुलिस सुशांत के मामले में जांच करने महाराष्ट्र गई हुई है, और महाराष्ट्र पुलिस सहयोग कर रही है.
सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि सुशांत के मामले में कई तरह की बात सामने आ रही है. इसलिए मैं सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री से की मांग करता हूं कि इस पूरे मामले को सीबीआई से जांच करा दें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.
इस बीच बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है. माना जा रहा है कि इशारों-इशारों में उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस के रवैये पर नराजगी जताई है. गुप्तेश्वर पांडे ने अपने ट्वीट में लिखा कि हम थके भी नहीं हैं, औ’ झुक भी नहीं सकते ! बग़ैर सजा-ए-गुनाह के रुक भी नहीं सकते !! जुल्मी को सज़ा-ए-हवस न मिले जब तक ! ज़िद है मंज़िल से अब हम चूक नहीं सकते !!