रांची। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ पूर्व मंत्री व विधायक सरयू राय ने एसीबी में मैनहार्ट मामले की जांच के लिए औपचारिक परिवाद दाखिल कराया है। एसीबी में पुलिस महानिदेसक भरष्टाचार निरोधक बयूरो नीरज सिन्हा को परिवाद देने के बाद मीडिया में राय ने कहा कि तीन-चार दिन पहले उनके द्वारा मैनहार्ट मामले पर लिखी हुई पुस्तक लम्हों की खता मैं कई अनिमियत्ता को उजागर किया गया हैं।
इस पुस्तक के आने के बाद रघुवर दास ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लंबा चौड़ा जारी कर कहा था कि इस मामले की जांच में उन्हें क्लीन चीट मिल चुका है। यही वजह है कि सरयू राय एक बार फिर मामले को लेकर एसीबी के पास पहुचे है। सरयू राय एसीबी से मैनहार्ट मामले की जांच का अनुरोध किया है।