पटना सिटी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज पटना सिटी का दौरा कर कंगन घाट स्थित पर्यटक सूचना केंद्र भवन में बने आइसोलेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पीपीपी कीट पहन कर सेंटर में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे जायजा लिया। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी को लेकर सेंटर में तैनात डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया। वही मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष जाहिर किया है।
वही दूसरी ओर आईएमए (IMA) द्वारा आईजीआईएमएस (IGIMS) को कोविड अस्पताल घोषित किए जाने की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री का कहा की राज्य सरकार ने एम्स और एनएमसीएच को पूरी तरह कोविड डेडीकेटेड अस्पताल बनाया है। वही पीएमसीएच में भी 100 बेड़ो का अलग से कोविड वार्ड बनाया गया है, जहां कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि कोरोना मरीजो के अलावे अन्य मरीजों के उपचार की व्यवस्था करना सरकार का दायित्व है।
कल से हड़ताल पर जा लैब टेक्नीशियन के बारे में सवाल पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग के अधिकारी मामले को लेकर लैब टेक्नीशियन यूनियन के संपर्क में है।